रेल कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार देगी 78 दिनों का बोनस
जहां यह कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है वहीं सुबह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई
नई दिल्ली. दीपावली से पहले मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे कर्मचारियों के लिए मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को बोनस का ऐलान कर दिया. इस बोनस का फायदा सीधे तौर पर 12 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा. खबरों की माने तो रेल कर्मियों को 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में मिल सकता है. पिछली बार भी इन्हें इसी तरह का बोनस दिया गया था.
बता दें कि ये लगातार 7वां साल है जब अपने कर्मचारियों को ये रेल मंत्रालय की तरफ से बोनस दिया जा रहा है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के संगठनों से बातचीत के बाद साल 2017 और 2018 के लिए अपने कर्मचारियों को उत्पादकता-लिंक बोनस के रूप में 78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव किया है. खबरों की माने तो कर्मचारियों बोनस के तौर पर हर कर्मचारी को करीब 18000 रुपए मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 की मौत, 21 घायल
गौरतलब हो कि दशहरे से पहले रेलवे विभाग अपने कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है. रेलवे में तकरीबन 12.26 लाख कर्मचारी काम करते हैं. जहां यह कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है वहीं सुबह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.