दिल्ली हिंसा: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बॉर्डर सील करने का सुझाव, गौतम गंभीर ने सख्त कार्रवाई की कही बात

दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा, स्थानीय पुलिस के पास एक्शन की पावर नहीं है. वे एक्शन के लिए ऊपर से आदेश का इंतजार करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा हिंसा फैलाने के लिए लोग बाहर से आ रहे हैं इसलिए दिल्ली की सीमा को सील किया जाना चाहिए.

दिल्ली हिंसा की तस्वीरें (Photo Credits-ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन से हालत बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 105 घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों से शांति की अपील की है. दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा, स्थानीय पुलिस के पास एक्शन की पावर नहीं है. वे एक्शन के लिए ऊपर से आदेश का इंतजार करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा हिंसा फैलाने के लिए लोग बाहर से आ रहे हैं इसलिए दिल्ली की सीमा को सील किया जाना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने कहा सीमावर्ती क्षेत्रों के विधायकों ने कहा है कि लोग बाहर से आ रहे हैं. सीमाओं को सील करने और दंगा फैलाने वालों को गिरफ्तारी करने की आवश्यकता है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज मैंने सभी विधायकों की बैठक बुलाई. बैठक में सभी पार्टियों के विधायकों ने हिस्सा लिया. हॉस्पिटल को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज हो. सीएम ने कहा, प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों ने मुझे सूचित किया कि पुलिस बल की भारी कमी है और पुलिस तब तक कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक उन्हें ऊपर से आदेश नहीं मिलते. उन्होंने कहा लोकल लेवल पर पीस कमिटी की बैठक करने की जरुरत है साथ ही मंदिर और मस्जिद से शांति अपील की जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 8 राउंड फायर करने वाले शाहरुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

दिल्ली से सामने आ रही भयावह तस्वीरें-

दिल्ली हिंसा पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हिंसा को भड़काने वालों में चाहे कपिल मिश्र हो या फिर कोई और इससे फर्क नहीं पड़ता है. हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सीएए समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई. सोमवार को यह संख्या 5 थी.

मंगलवार सुबह उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा व पत्थरबाजी की वारदातें होती रही. मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी आदि इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. यहां पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और LG अनिल बैजल ने दिल्ली वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Share Now

\