CAA Protest: शाहीन बाग में पिस्टल लहराने वाले आरोपी की सफाई, कहा ‘मैं वहां सड़क खोलने की बात करने गया था’

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर हथियार लेकर जाने वाले शख्स ने केस दर्ज होने के बाद बुधवार को सफाई पेश की है.

लुकमान चौधरी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर हथियार लेकर जाने वाले शख्स ने केस दर्ज होने के बाद बुधवार को सफाई पेश की है. कथित तौर पर पिस्टल लहराने वाले लुकमान चौधरी (Luqmaan Chaudhary) ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह  शाहीन बाग केवल आंदोलनकारियों से सड़क खोलने के लिए कहने गए थे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए लुकमान चौधरी ने कहा “मैं 30 साल से शाहीन बाग में रह रहा हूं. मैं प्रदर्शनकारियों से सड़क खोलने की बात करने के लिए गया था. मैं हमेशा अपनी पिस्टल साथ ही रखता हूं, किसी ने देखा और उसे बाहर निकाल लिया. मुझे नहीं पता कि वो कौन था.” दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी शाहीन बाग को संजीवनी बनाने में जुटी

आरोप है कि लुकमान चौधरी पिस्टल लेकर मंगलवार को शाहीन बाग गए और आंदोलनकारियों को धमकी दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि लुकमान के किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध होने की पुष्टी नहीं हो सकी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक व्यक्ति दोपहर तीन बजे मंच पर चढ़ गया और लोगों को आंदोलन खत्म करने की धमकी देने लगा. गलीमत रही कि अन्य प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही उस पर काबू पा लिया और उसे प्रदर्शन स्थल से दूर ले गए. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की.

सीएए के खिलाफ अनिश्चित काल के लिए दिल्ली के पार्क सर्कस मैदान में धरने पर बैठी 60 मुस्लिम महिलाओं ने बुधवार को 23 वें दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. इस मैदान को ‘कोलकाता का शाहीन बाग’ कहा जा रहा है. इनमें गृहणियों से लेकर पेशेवर महिलाएं तक शामिल हैं. इस प्रदर्शन में हर रोज हजारों की तादाद में समर्थकों का भी जमावड़ा लग रहा है.

Share Now

\