CAA Protest: यूपी के आजमगढ़ में पुलिस पर पथराव, 19 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार- धारा 144 लागू
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के दौरान पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल हालात तनावपूर्ण होने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

आजमगढ़ के एसपी टी सिंह (T Singh) ने गुरुवार को बताया कि "जिले में धारा 144 लागू है. कुछ महिलाएं और बच्चे विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे, जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया." हालांकि पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. CAA Protest: शाहीन बाग में प्रदर्शन के बीच पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स

उल्लेखनीय है कि सीएए के खिलाफ पिछले साल दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले और आजमगढ़ जिले में उग्र प्रदर्शन हुए थे. तब भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था. हिंसा भड़कने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी थी. योगी ने कहा था कि सीएए और एनआरसी के नाम पर प्रदेश में हिंसा और आगजनी करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी आने वाली 10 पुश्तें याद रखेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विपक्ष झूठ बोलकर लोगों को भड़का रहा है और देश भर में माहौल खराब कर रहा है.