दिल्ली के हौजरी कारोबारी की आगरा में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आगरा (Agara) में हौजरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. कारोबारी के परिजनों ने घायल साथी कारोबारी पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: आगरा (Agara) में हौजरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. कारोबारी के परिजनों ने घायल साथी कारोबारी पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं इस संबंध में थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर अनुज कुमार (Anuj KUmar)ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है. परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर मृतक रोहित पाहवा को गोली किसने और क्यों मारी और कहां मारी इस संबंध में जांच जारी है. पुलिस घायल कारोबारी संदीप कुमार ( Sandeep Kumar) से भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के रानीबाग मुख्य बाजार के रहने वाले हौजरी कारोबारी रोहित पाहवा आगरा में माल की आपूर्ति करते थे। वे शनिवार रात को अपने साथी कारोबारी संदीप कुमार के साथ कार से आगरा में माल सप्लाई करने और बकाया लेने के लिए निकले. उन्हें मथुरा में भी माल की आपूर्ति करनी थी। रात में वे मथुरा में रुक गए.वहां से रविवार सुबह आगरा के लिए निकले. घायल कारोबारी संदीप कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फरह टोल प्लाजा पर आगरा की तरफ 10 किलोमीटर चलने के बाद एक जगह चाय पीने के लिए रुक गए. यह भी पढ़े: दिल्ली: टैटू आर्टिस्ट की बेरहमी से हत्या, तीन हिसों में शव बरामद

वे कार रोकने के बाद चाय पीने के लिए जाने लगे, इसी दौरान तीन-चार बदमाश आ गए. उन्होंने दोनों को घेर लिया, लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर गोली मार दी, एक गोली रोहित पाहवा के सीने में लगी, बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई, यह संदीप की बांह में लगी.पुलिस को संदीप ने बताया कि वह कार से घायल रोहित को लेकर नयति हॉस्पिटल आगरा पहुंचा. यहां डॉक्टरों ने उसे मृतघोषित कर दिया.

Share Now

\