महाबलेश्वर बस हादसा: 30 शव बरामद, जिंदा बचे शख्स ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

महाबलेश्वर बस हादसे के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस के मुताबिक अबतक 30 शव घाटी से निकाले जा चुके है. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर पोलादपुर के समीप भीषण सड़क हादसे में एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई.

सर्च ऑपरेशन जारी, 30 शव बरामद (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाबलेश्वर बस हादसे के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस के मुताबिक अबतक 30 शव घाटी से निकाले जा चुके है. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर पोलादपुर के समीप भीषण सड़क हादसे में एक निजी बस गहरी खाई में गिर जाने से एक विश्वविद्यालय के कम से कम 33 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी आश्चर्यजनक रूप से बच गया.

यह हादसा रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा पर हुआ. बस वीकेंड पिकनिक के लिए रत्नागिरी स्थित विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारी को लेकर मशहूर महाबलेश्वर-पंचगनी हिल रिसोर्ट जा रही थी. लेकिन महाबलेश्वर के रास्ते पर यह हादसे का शिकार हो गई. इस वीभत्स घटना में अकेले बचे प्रकाश सावंत देसाई को मामूली चोटें आई हैं. वह घाटी से सुरक्षित चढ़कर ऊपर आने में सफल रहे और उन्होंने ही घटना की सूचना सुबह 10.30 बजे विश्वविद्यालय और पुलिस अधिकारियों को दी.

सावंत देसाई ने मीडिया को बताया कि पोलादपुर के समीप कीचड़ पर फिसलने के बाद चालक का बस पर से नियंत्रण कथित तौर पर खो गया और यह वीभत्स घटना हो गई. देसाई ने कहा, "मैं बाहर आने में सफल रहा और उसके बाद मैंने डॉ. बालासाहेब सावंत कोकण कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी."

उन्होंने कहा कि उन्हें 500 से ज्यादा फुट चढ़ना था, साथ ही घाटी में मोबाइल फोन के सिग्नल भी नहीं मिल रहे थे. उन्होंने कहा, "ऊपर सड़क पर पहुंचने के बाद मैं मोबाइल रेंज में पहुंचा और उसके बाद मैंने पुलिस व विश्वविद्याल प्रशासन को फोन किया." विश्वविद्यालय ने भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

हादसे का शिकार हुए लोग

प्रशासन ने इस दर्दनाक हादसे में मारे गए 33 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी घायलों के इलाज का खर्चा भी सरकार वहन करेगी. महाबलेश्वर: पिकनिक पर जा रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 33 लोगों की मौत की आशंका

Share Now

\