बर्दवान धमाका: आतंकी हबीबुर रहमान शेख की निशानदेही पर NIA बरामद किया हथियारों का जखीरा
हथियारों का जखीरा बरामद ( फोटो क्रेडिट- NIA )

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में 2014 में हुए बम धमाकों का आरोपी और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी आरोपी हबीबुर रहमान शेख (28) उर्फ हबीबुर उर्फ शेख के निशानदेही पर एनआईए (NIA ) टीम भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया है. जांच के दौरान आतंकी आरोपी हबीबुर रहमान शेख इन ठिकानों की जानकारी दी थी. एनआईए ने पांच फेब्रिक ग्रेनेड और चाकू समेत कई चीजों को जब्त किया है. फिलहाल जांच एजेंसियां अभी भी जांच कर रही है.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 28 वर्षीय हबीबुर रहमान शेख उर्फ हबीबुर उर्फ शेख को गिरफ्तार किया था. रहमान 2014 के बर्दवान विस्फोट मामले में वांछित था. उसे बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोडाबल्लापुरा से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले हबीबुर रहमान के खुलासे के बाद एनआईए ने बेंगलुरू में रामनगर रेलवे लाइन के पास नाले से दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IED) बरामद किए.

यह भी पढ़ें:- यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आतंकियों के निशाने पर, सुरक्षा बढ़ाई गई.. दिल्ली-NCR में भी अलर्ट जारी

गौरतलब हो कि बर्दवान के खगरागढ़ इलाके में दो अक्टूबर, 2014 को एक घर में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड में एक हथियार और विस्फोटक नेटवर्क चलाने वाले बांग्लादेशियों के एक गिरोह का भी पदार्फाश हुआ था. एनआईए ने अपनी जांच में पाया था कि कादर काजी ने ही कौसर को कोलकाता से विस्‍फोटक उपलब्‍ध कराया था.