बुलंदशहर हिंसा: SSP कृष्‍ण बहादुर सिंह समेत 3 पुलिस अधिकारियों का तबादला, प्रभाकर चौधरी बने नए एसएसपी

इस रिपोर्ट के बाद जिले के एसएसपी कृष्‍ण बहादुर सिंह समेत तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. एसएसपी कृष्‍ण बहादुर सिंह, स्‍याना के सीओ सत्‍य प्रकाश शर्मा, चिंगरावटी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है और सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरीको बुलंदशहर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है.

बुलंदशहर हिंसा (Photo Credit-Twitter)

लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा मामले में शुक्रवार को इंटेलिजेंस की तरह से राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौपी गई थी. इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि आला अधिकारियों के लापरवाही के चलते हिंसा भड़की थी. जिसकी वजह से इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को अपनी जान गवानी पड़ी. इंटेलिजेंस की इस रिपोर्ट के बाद जिले के एसएसपी कृष्‍ण बहादुर सिंह समेत तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. एसएसपी कृष्‍ण बहादुर सिंह, स्‍याना के सीओ सत्‍य प्रकाश शर्मा, चिंगरावटी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है और सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है.

खबरों के अनुसार बुलंदशहर के एसएसपी कृष्‍ण बहादुर सिंह का तबादला करने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्‍यालय में तैनाती दी गई है. इसके अलावा स्‍याना के सीओ सत्‍य प्रकाश शर्मा को मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में भेजा गया है. जबकि चिंगरावटी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का तबादला ललितपुर किया गया है. वहीं अब बुलंदशहर की कमान नए एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दिया गया है. इन तीनों अधिकारियों का तबादला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी.सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा की वजह बनी पुलिस की लापरवाही, इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बता दें कि तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी. पुलिस इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की है. पुलिस इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस हिंसा मामले में मुख्य आरोपी बजरंगज दल का जिला संयोजक योगेश राज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Share Now

\