बुलंदशहर हिंसा: भीड़ से घिरने के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बोले- बहुत चोट लगी है, अब मत मारो मुझे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिंसा की घटना को लेकर जांच अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुलंदशहर के स्याना हिंसा की जांच के बाद कई चौकाने वाले खुलासे किए है. एसएसपी चौधरी के मुताबिक प्रशांत नट ने ही सुबोध कुमार सिंह की हत्या की थी.

शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Photo Credit: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahar) में हिंसा की घटना को लेकर जांच अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुलंदशहर के स्याना हिंसा की जांच के बाद कई चौकाने वाले खुलासे किए है. एसएसपी चौधरी के मुताबिक प्रशांत नट ने ही सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या की थी. इसके अलावा शहीद इंस्पेक्टर सुबोध ने भीड़ के सामने गिड़गिड़ा कर जान बख्शने की गुहार लगाई थी.

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के दौरान एक युवक की मौत इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली से हुई थी. दरअसल भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर हमला किए जाने के बाद कुमार ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. इसी गोली से सुमित की मौत हुई थी.

यह भी पढ़े- बुलंदशहर हिंसा मामला: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आगे बताया कि जिस वक्त सुबोध पर भीड़ टूट पड़ी थी. उस दौरान उन्होंने खुद को छोड़ने के लिए भीड़ से गुहार लगाई. लेकिन फिर भी भीड़ ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी. चौधरी के मुताबिक उन्होंने भीड़ से कहा “बहुत चोट लगी है. अब मुझे मत मारो, पर भीड़ के सिर पर हैवानियत सवार थी. भीड़ उन्हें पीटती रही. यहां तक कि अगर कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल से भागने के बाद दोबारा लौटकर नहीं आते, तो भीड़ इंस्पेक्टर सुबोध को जिंदा जला देती. भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा भी दी थी."

प्रभाकर चौधरी के मुताबिक सुबोध सिंह की हत्या जीतू फौजी ने नहीं बल्कि प्रशांत नट ने किया. वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. दरअसल घटना के वीडियो और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में प्रशांत नट को संदिग्ध पाया गया था. हालांकि सुबोध सिंह की हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर अभी बरामद नहीं हुआ है.

Share Now

\