पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. जिसके चलते सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गई हैं. इस बीच पुलिस और चुनाव आयोग ने भी अपनी नजरे तेज कर सभी गतिविधियों पर नजर रखी हैं. इसी दरम्यान पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और शराब बरामद किया है. जिसमें 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ रुपये की शराब, 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं.
बता दें कि देश के कोने-कोने में चुनाव आयोग कार्रवाई कर रही हैं, वहीं आयकर विभाग ने सोमवार को चेन्नई के पीएसके इंजीनियरिंग के परिसरों पर छापा मारकर 14.18 करोड़ नकद जब्त किए. जिसमें कुल 14.18 करोड़ कैश जब्त किया गया है, साथ ही 112 करोड़ की बिना हिसाब-किताब की आय का भी खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें:- BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारूंगा, वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो
Bulandshahr: Police seized huge quantity of weapons and liquor during regular checking in the district yesterday. SSP N Kolanchi says, "405 illegal weapons, 739 cartridges, liquor worth Rs 2 Crore, Rs 1.5 Crore cash have been seized. We will continue checking like this." pic.twitter.com/kknhKXW2YG
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019
वहीं ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जारी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने 2.97 करोड़ रुपये नकदी और 1.27 लाख लीटर शराब जब्त किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में आबकारी अधिकारियों की मदद से 3.51 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई, जबकि उड़न दस्ते ने पूरे राज्य से नकदी जब्त की है.