लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भारी मात्रा में हथियार बरामद
यूपी पुलिस ( फोटो क्रेडिट - ANI )

पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. जिसके चलते सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गई हैं. इस बीच पुलिस और चुनाव आयोग ने भी अपनी नजरे तेज कर सभी गतिविधियों पर नजर रखी हैं. इसी दरम्यान पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और शराब बरामद किया है. जिसमें 405 अवैध हथियार, 739 कारतूस, 2 करोड़ रुपये की शराब, 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं.

बता दें कि देश के कोने-कोने में चुनाव आयोग कार्रवाई कर रही हैं, वहीं आयकर विभाग ने सोमवार को चेन्नई के पीएसके इंजीनियरिंग के परिसरों पर छापा मारकर 14.18 करोड़ नकद जब्त किए. जिसमें कुल 14.18 करोड़ कैश जब्त किया गया है, साथ ही 112 करोड़ की बिना हिसाब-किताब की आय का भी खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ें:- BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारूंगा, वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो

वहीं ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जारी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने 2.97 करोड़ रुपये नकदी और 1.27 लाख लीटर शराब जब्त किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में आबकारी अधिकारियों की मदद से 3.51 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई, जबकि उड़न दस्ते ने पूरे राज्य से नकदी जब्त की है.