Budget 2022: बजट में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री ने की 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ‘गति शक्ति’ से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को रफ़्तार मिलेगी. वित्त मंत्री ने कहा, 'पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान' के तहत युवाओं को फायदा पहुंचेगा, उन्हें स्टार्ट-अप शुरू करने के मौके मिलेंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट 2022 पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ‘गति शक्ति’ से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को रफ़्तार मिलेगी.  वित्त मंत्री ने कहा, 'पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान' के तहत युवाओं को फायदा पहुंचेगा, उन्हें स्टार्ट-अप शुरू करने के मौके मिलेंगे. वे अपनी आंत्रप्रेन्योरशिप स्किल को डेवलप कर पाएंगे. इस प्लान के तहत देश में विकास की गति बढ़ेगी. निवेश के अवसर बढ़ेंगे. Budget 2022: जानें 5G की लॉन्चिंग पर क्या बोलीं वित्त मंत्री, सभी गांवों तक होगी इंटरनेट की पहुंच.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी.

वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि विमानन कंपनी एयर इंडिया के स्वामित्व का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हो गया है और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के रणनीतिक खरीदार का चयन किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) ने अपना काम शुरू कर दिया है. सीतारमण ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली है और साथ ही तीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

पीएम गतिशक्ति परियोजना व्यापकता, प्राथमिकता, अनुकूलन, समकालीन और विश्लेषणात्मक तथा गतिशील होने के छह स्तंभों पर आधारित है. यह बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम गतिशक्ति प्लान' के बारे में बात करते हुए कहा, अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके अलावा अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा 8 नई रोपवे का निर्माण होगा.

वित्त मंत्री ने कहा इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. यह केंद्रीय बजट अगले 25 वर्षों के 'अमृत काल' की नींव रखने वाला है. वित्त मंत्री ने कहा, केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है.

Share Now

\