Budget 2019: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हुई ‘हलवा सेरेमनी’, आम बजट की छपाई शुरू, देखें तस्वीरें
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हुई हलवे की रस्‍म (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में बनी नयी सरकार का पहला बजट (Budget 2019) 5 जुलाई को पेश किया जाएगा. इससे पहले आम बजट से जुड़ी सभी तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में परंपरागत हलवा रस्म पूरी की गई. इसके साथ ही वर्ष 2019-20 के आम बजट से जुड़े दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू हो गया है.

वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आज दोपहर नॉर्थ ब्लॉक में हलवे की रस्‍म के साथ आम बजट 2019-20 की छपाई प्रक्रिया शुरू हुई. इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, राजस्व सचिव एबी पांडे के अलावा तमाम शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.

साथ ही हलवा रस्‍म में बजट तैयार करने और उसकी छपाई की प्रक्रिया में शामिल कर्मचारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद वित्तमंत्री ने प्रेस का दौरा किया और छपाई प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्‍त की.

यह भी पढ़े- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद को बताया मोदी 2.0; का विजन, कहा- बिना भेदभाव के आखिरी व्यक्ति तक पहुचाया जाएगा विकास

आपको बता दें कि बजट पेश होने से पहले हलवा रस्‍म का खास महत्व होता है. बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए, बजट तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को बंद रहना होता है. संसद में बजट की प्रस्तुति तक की अवधि तक सभी अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक में स्थित बजट प्रेस में ही रहना होता है. इस दौरान उनकी मुलाकात किसी से भी नहीं होती. केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों के साथ संपर्क कर पाते हैं.

हाल ही में लोकसभा चुनाव के बाद फिर से बनी मोदी सरकार अपना 2019-20 का पहला  पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. पिछली बार मोदी सरकार ने आम चुनाव की घोषणा होने से पहले एक फरवरी को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया था.