बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान- 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के जल्द आएंगे नए सिक्के
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि भारतीय मुद्रा की एक नई श्रृंखला के तहत 1,2,5,10 और 20 रुपये नए सिक्के जल्द ही जारी किए जाएगें.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि भारतीय मुद्रा की एक नई श्रृंखला के तहत 1,2,5,10 और 20 रुपये नए सिक्के जल्द ही जारी किए जाएगें.
वित्तमंत्री ने संसद में अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि जल्द ही नए सिक्कों की सीरीज जारी होगी. जिसके तहत 1, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के जारी किए जाएंगे. इससे पहले उन्होंने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 3,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले कुछ साल में अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है.
यह भी पढ़े- Budget 2019: निर्मला सीतारमन ने आम बजट में की ये 10 बड़ी घोषणाएं, होगा सभी का फायदा
गौरतलब हो कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर बजट भाषण पेश करने के लिए बधाई दी और सदन के अन्य सदस्यों को भी बजट भाषण सुनने के लिए बधाई दी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा की कार्रवाई आठ जुलाई (सोमवार) को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.