Kanshi Ram: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर मोदी सरकार से मायावती की मांग, कांशीराम को भी मिले

मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया. मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मायावती ने बीएसपी के संस्थापक कांशी राम को भी इस सर्वोच्च सम्मान देने की मांग मोदी सरकार से की है.

Kanshi Ram: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर मोदी सरकार से मायावती की मांग, कांशीराम को भी मिले
(Photo Credits Wikipedia/TW)

Kanshi Ram should be Honoured with Bharat Ratna: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया. मोदी सरकार के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहे है. मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मायावती ने बीएसपी के संस्थापक कांशी राम को भी इस सर्वोच्च सम्मान देने की मांग मोदी सरकार से की है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने एक्स पर लिखा, बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व श्री कर्पूरी ठाकुर जी को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत. देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए उनके परिवार व सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह भी पढ़े: Karpoori Thakur Awarded Bharat Ratna: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर मरणोपरांत भारत रत्न से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने सरकार के फैसले पर जताया ख़ुशी

Tweet:

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, इसी प्रकार दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी.

Share Now

संबंधित खबरें

Independence Day 2025 से पहले ट्रेंड हो रहा Pawan Singh, Khesari Lal और Nirhua का ये देशभक्ति गाना, मिले करोड़ों व्यूज; देखें क्या है इसमें खास

Tamil Nadu Honour Killing Case: तमिलनाडु ऑनर किलिंग मामले भारी विरोध प्रदर्शन के बीच परिजनों को सौंपा गया इंजीनियर का शव

'सरकार और विपक्ष मिलकर ठोस रणनीति बनाए', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले बोलीं मायावती

Mayawati on Rahul Gandhi: 'दिल में कुछ, जुबान पर कुछ और', राहुल गांधी पर मायावती का तंज

\