अवैध खनन घोटाला: अखिलेश के बचाव में उतरीं मायावती, कहा- सीबीआई से घबराने की जरूरत नहीं

मायावती इस मामले में अखिलेश यादव को साहस देते हुए उनके बचाव में उतर आईं हैं. उन्होंने सोमवार को अखिलेश यादव को टेलीफोन करके कहा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि वे इसका डटकर मुकाबला करें

अखिलेश यादव व मायावती (Photo Credits Twitter,Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रेत खनन घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Ex- CM Akhilesh Yadav) से भी पूछताछ कर सकती है. इस खबर के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत पारा गरमा गया है. मायावती (Mayawati) इस मामले में अखिलेश यादव को साहस देते हुए उनके बचाव में उतर आईं हैं. उन्होंने सोमवार को अखिलेश यादव को टेलीफोन करके कहा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि वे इसका डटकर मुकाबला करें. क्योंकि ‘‘भाजपा द्वारा इस तरह की घिनौनी राजनीति और इनका चुनावी षडयंत्र कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह उनका पुराना हथकंडा है. उनके इस हरकत को देश की जनता अच्छी तरह से समझती है.’’

वहीं आगे मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को जिस दिन यह मालूम पड़ा कि उनकी पार्टी और सपा दोनों आगामी लोकसभा चुनाव में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वालें हैं. उसी दिन से बौखलाहट में आकर बीजेपी सरकार सीबीआई से लंबित पड़े मामलों के खिलाफ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कराना शुरू कर दिया. लेकिन जनता उनके हर बातों को समझती है कि सीबीआई द्वारा रेड करवाकर अखिलेश को डरवाया जा रहा है. बीजेपी को नहीं मालूम को उसके पास अब कुछ ही महीने बाकी है. देश की जनता उनके इस हरकत को लोकसभा चुनाव में बता देंगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में मायावती से मिले अखिलेश यादव, SP-BSP में फाइनल हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!

बता दें कि इसके पहले आखिलेश यादव रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी तरह से सफाई दिया था. उनका कहना था कि वे सीबीआई के किसी भी पूछताछ के लिए तैयार है. उनसे कभी भी पूछताछ की जा सकती है. ज्ञात हो कि दो दिन पहले उत्तर प्रदेश रेट खनन घोटला मामले में सीबीआई ने IAS बी. चन्द्रकला और समेत करीब 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां बी. चन्द्रकला पर आरोप है कि उन्होंने हमीरपुर में डीएम रहने के दौरान गलत तरीके से लोगों को रेत खनन आवंटन किया था. वहीं अखिलेश यादव पर आरोप है कि जिस समय घोटाला हुआ उस समय रेत खनन विभाग अखिलेश यादव के पास था. इसलिए सीबीआई इस मामले में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ करना चाहती है.

Share Now

\