सेना के जवान की कभी छुट्टी नहीं होती, BSF जावन ने प्लेन में साथ बैठे हुए यात्री की बचाई जान

दरअसल डॉक्टर लोकेश्वर खजुरिया जो की बीएसएफ में एसएमओ के पद और हैं. वे छुट्टी पर थे और विमान से कहीं सफर कर रहे थे. इसी दौरान उनके बगल की सीट पर बैठे एक पैसेंजर के सीने में दर्द होने लगा. मामला बिगड़ता देख डॉक्टर लोकेश्वर (Dr Lokeshwar Khajuria) आगे बढ़े और उन्होंने शुरुवाती उपचार कर उस पैसेंजर की जान बचा ली.

बीएसएफ जवान ने बचाई जान ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

देश की रक्षा करना हो या आतंकियों दांत खट्टे करना, सेना के जवानों की काबलियत का लोहा पूरी दुनिया मानती है. हर देश का सिपाही अपने मुल्क के समर्पित रहता है. इसलिए सेना जवान भले ही ड्यूटी और हो या न हो लेकिन मुसीबत देख वो कभी भागता नहीं है. मदद के लिए सबसे आगे आता है. एक ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब विमान में सवार एक पैसेंजर के सीने में अचानक दर्द होने लगा. लेकिन बगल में बैठे बीएसएफ (BSF) जवान की सूझबूझ के कारण पैसेंजर की जान बच गई.

दरअसल डॉक्टर लोकेश्वर खजुरिया जो की बीएसएफ में एसएमओ के पद और हैं. वे छुट्टी पर थे और विमान से कहीं सफर कर रहे थे. इसी दौरान उनके बगल की सीट पर बैठे एक पैसेंजर के सीने में दर्द होने लगा. मामला बिगड़ता देख डॉक्टर लोकेश्वर (Dr Lokeshwar Khajuria) आगे बढ़े और उन्होंने शुरुवाती उपचार कर उस पैसेंजर की जान बचा ली. अगर विमान में पैसेंजर को डॉक्टर की मदद न मिलती तो कुछ भी हो सकता था.

यह भी पढ़ें:- NIA ने कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी पर कसा शिकंजा, घर को किया सील

वहीं बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उस जवान डॉक्टर लोकेश्वर की बहादुरी को सलाम किया है. BSF ने अपने ट्वीटर हैंडल पर उस वक्त का एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा एक प्रहरी कभी छुट्टी पर नहीं होता. वहीं लोग जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Share Now

\