हरिद्वार में दरिंदगी की हदें पार! रेप के बाद महिला की आंखों में डाला मिर्च, लोहे की रॉड से किया हमला
हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी आंखों में मिर्च झोंककर लोहे की रॉड से हमला किया गया. गंभीर हालत में महिला को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद दरिंदे ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और लोहे की रॉड से उस पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया.
पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है और फिलहाल एम्स ऋषिकेश में भर्ती है. उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
पीड़िता सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है. उसके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. वह अपने भाई के साथ रहती थी. परिवार वालों के मुताबिक, सहदेवपुर निवासी रजत नाम का युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था.
रविवार को पीड़िता किसी जरूरी काम से बाजार गई थी. इसी दौरान रजत उसे बहाने से अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने विरोध किया तो उसने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
इतनी बेरहमी से पिटाई के बावजूद महिला किसी तरह मदद के लिए चिल्लाई. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया.
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पीड़िता के बयान मिलने के बाद और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परिवार वालों का कहना है कि रजत की हरकतों की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी. अब जब यह घटना हुई है, तो परिवार को न्याय की उम्मीद है.