बाबुल सुप्रियो ने माझेरहाट हादसे में मृतकों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है. सुप्रियो का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी सूबे के कामकाज पर ध्यान नहीं दे रही हैं. उनका पूरा ध्यान तो महागठबंधन बनाने पर लगा हुआ है.
कोलकाता फ्लाईओवर हादसा Live Updates: 1 की मौत और 19 जख्मी, सभी को मलबे से बाहर निकाला गया
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तारातला इलाके में माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर है. ब्रीज के नीचे कई लोगो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तारातला इलाके में माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर है. ब्रीज के नीचे कई लोगो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही हादसे की जगह पर पुलिस के अलावा सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है. फ्लाईओवर के नीचे कई वाहन दब गए हैं. बता दें कि साल 2016 में भी कोलकाता में एक निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा था. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
वहीं हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये हादसा बहुत दुखद है. मैंने पुलिस से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है.
हादसे के दौरान पुल के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं. करीब 60 साल पुराना यह पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पुल की मरम्मत का काम चल रहा था. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.