Brajesh Pathak on PM Modi: नामांकन दाखिल करने से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी पीएम मोदी को बधाई
वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
वाराणसी, 14 मई : वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर काशी की सड़कों पर विभिन्न समुदाय के लोगों का अद्भुत सैलाब उमड़ा.“
उन्होंने आगे कहा, “काशी में प्रधानमंत्री ने विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया है. प्रधानमंत्री एक बार फिर यहां से जीत का पताका फहराने जा रहे हैं." अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर ब्रजेश पाठक ने कहा, “सपा प्रमुख को हार का मुंह देखना पड़ेगा.“ यह भी पढ़ें : Ambulance Fire Breaks: केरल में एम्बुलेंस में आग लगने से मरीज की जलकर मौत
सोमवार को पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. उन्होंने भव्य रोड शो भी निकाला. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद निकाले गए रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए. रोड शो के जरिए प्रदेश की विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. बता दें कि 2014, 2019 के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री काशी से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं.