Surat Hotel Bomb Threat: सूरत के फाइव स्टार होटल 'ला मेरिडियन' को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात ई-मेल से दहशत

देश में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले सिर्फ फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन अब होटलों को भी निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला गुजरात के सूरत का है, जहां शहर की एक पांच सितारा होटल, ला मेरिडियन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

Bomb Threat (Photo Credits File)

Surat Hotel Bomb Threat: देश में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले सिर्फ फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन अब होटलों को भी निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला गुजरात के सूरत का है, जहां शहर की एक पांच सितारा होटल, ला मेरिडियन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह बम धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसे मिलते ही सूरत पुलिस हरकत में आ गई. सूरत शहर पुलिस ने होटल में गहन जांच शुरू कर दी है. होटल में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तैनात की गई हैं.

इससे पहले शनिवार को राजकोट की फाइव स्टार होटलों सहित कुल 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इनमें राजकोट की इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन्स होटल और होटल ग्रैंड रीजेंसी जैसी कई होटलों को निशाना बनाकर एक साथ धमकी भरा ईमेल भेजा गया था.

ये भी पढें:  Lucknow Bomb Threat: ‘काले बैग में बम है, पैसे भेजो नहीं तो विस्फोट कर दूंगा’, लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

सूरत के फाइव स्टार होटल 'ला मेरिडियन' को बम से उड़ाने की धमकी

इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच-पड़ताल शुरू की और हर होटल में सघन चेकिंग की गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान किसी भी होटल में कोई संदिग्ध चीज नहीं पाई गई. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन धमकियों के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है.

Share Now

\