Bomb Blast in Bihar: बिहार में सरकारी स्कूल के पास बम विस्फोट, 2 छात्र घायल
बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सरकारी विद्यालय के पास बम विस्फोट होने से दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Bomb Blast in Bihar: बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सरकारी विद्यालय के पास बम विस्फोट होने से दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, वजीरगंज प्रखंड के मुर्गियाचक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार को बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम फटने की खबर मिलते ही बम निरोधी दस्ता को इसकी सूचना दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
वजीरगंज के थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना में शिवदानी बीघा निवासी और वर्ग चार का छात्र सत्येन्द्र कुमार और वर्ग तीन में पढ़ने वाला नीरज कुमार घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घयल छात्रों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों को आंशिक रूप से चोटें आई हैं। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि किसी असमाजिक तत्वों ने यहां बम छिपकर रखा होगा और विस्फोट हो गया.
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी.