BJP ने केजरीवाल के आरोपों पर किया पलटवार, उसी अंदाज में करारा जवाब देते हुए शेयर की तस्वीर
बीजेपी ने सीएम केजरीवाल की तरह ही ट्वीट कर उन्ही के अंदाज में उन्हें तंज कसते हुए पूछा कि आप यहां कौन सा राष्ट्र निर्माण करने गए थे. इस ट्वीट में बीजेपी ने अरविन्द केजरीवाल की तस्वीरें साझा की हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार्मिक दौरों पर ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करके राहुल गांधी और पीएम मोदी के मंदिर-मस्जिद जाने पर तंज कसा. केजरीवाल ने कहा 'राहुल जी मंदिरों में घूम रहे हैं, मोदी जी आजकल मस्जिदों में घूम रहे हैं. राष्ट्र निर्माण मंदिर मस्जिद से नहीं बल्कि लोगों को स्कूल, अस्पताल, सड़कें, बिजली, पानी देने से बनेगा. 21वीं सदी के भारत के मंदिर और मस्जिद स्कूल, उच्च शिक्षण संस्थान और वर्ल्ड क्लास रिसर्च इंस्टीट्यूट हैं.'
केजरीवाल के इन आरोपों पर अब बीजेपी ने जवाबी हमला किया है. इस कड़ी में बीजेपी ने सीएम केजरीवाल की तरह ही ट्वीट कर उन्ही के अंदाज में उन्हें तंज कसते हुए पूछा कि आप यहां कौन सा राष्ट्र निर्माण करने गए थे. इस ट्वीट में बीजेपी ने अरविन्द केजरीवाल की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें से एक में वे मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ और दूसरी तस्वीर में नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बीते शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंदौर में बोहरा मुसलमानों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे हैं. अपने ट्वीट के जरिए सीएम केजरीवाल ने इन्ही धार्मिक दौरों पर निशाना साधा था इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरों को भी साझा किया था.