विधानसभा चुनाव में हार के बाद आलाकमान पर भड़के BJP सांसद, कहा- विकास का नारा भूलकर राम मंदिर और नाम परिवर्तन में उलझे

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. लेकिन अब तक के आए नतीजों और रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी की लोकप्रियता घटी है जबकि इसके उलट कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी चार राज्यों में सत्ता का परिवर्तन होना लगभग तय माना जा रहा है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. लेकिन अब तक के आए नतीजों और रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी की लोकप्रियता घटी है जबकि इसके उलट कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी चार राज्यों में सत्ता का परिवर्तन होना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच बीजेपी में भीतर से आवाज उठने लगी है. बीजेपी के पुणे से राज्यसभा सांसद संजय ककडे ने चुनाव नतीजों में कम सीटें मिलने के पीछे पार्टी की वर्तमान नीतियों को जिम्मेदार बताया है.

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय काकड़े ने कहा कि मैं जानता था कि हमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार झलेनी होगी, पर मध्यप्रदेश के नतीजों ने चौंका दिया. मुझे लगता है हम साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के उठाए गए विकास के मुद्दे को भुला बैठे है और राम मंदि, मूर्ति तथा शहरों के नाम बदले जाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे है.

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के बेतुकी बयानबाजी को रोकने कहूंगा. साथ शाह से कहूंगा कि राम मंदिर मुद्दे पर योगी को बोलने से रोका जाए.

यह भी पढ़े- Assembly Election Results 2018: 5 राज्यों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर विपक्षी दलों ने ऐसे लिए मजे, खूब कसा तंज 

काकड़े ने कहा कि स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह के होने और मध्य प्रदेश में आरएसएस के एक मजबूत नेटवर्क के बावजूद यदि वहां प्रदर्शन नकारात्मक है तो इसका मतलब है कि कुछ आत्मावलोकन करने की जरूरत है.

Share Now

\