केरल बाढ़: बीजेपी विधायक ने कहा- लोग गोमांस खाते हैं इसलिए मिली सजा

कर्नाटक के विजयपुरा के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि केरल को बाढ़ के रूप में सजा इसलिए मिली है क्योंकि यहां के लोग गोमांस खाते हैं

बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरा देश के हो गया है. नेता से लेकर अभिनेता या आम जनता सभी उनकी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. वहीं केरल में बारिश थमने के बाद अब जनजीवन सामन्य तो होने लगा है लेकिन बाढ़ के बाद राज्य में अभी भी कई मुश्किलें बरकार हैं. इसी बीच बीजेपी के नेता विवादित बयान दे दिया है. जिसके कारण अब विपक्ष बीजेपी पर हमला करने से नहीं चुक रही है.

कर्नाटक के विजयपुरा के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि केरल को बाढ़ के रूप में सजा इसलिए मिली है क्योंकि यहां के लोग गोमांस खाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ होगी तो ऐसी ही सजा मिलेगा. बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. इस तरह का विवादित बयान देने का यह पहला मामला नहीं है.

बता दें कि खिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी केरल बाढ़ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यह यह उनके अपने कर्मों का फल है. उन्होंने तो केरल को लेकर की जा रही मदद को लेकर कहा कि उनकी मदद नहीं करनी चाहिए वहां के लोग बीफ खाते हैं.

Share Now

\