BJP का नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला, कहा- वे पाकिस्तान के एजेंट की तरह बोल रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान के एजेंट की तरह बात करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रतिक्रिया देने की मांग की.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान के एजेंट की तरह बात करने का आरोप लगाया. पार्टी ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाने को ‘‘जायज’’ ठहरा कर तथा पड़ोसी देश में स्थित एक गुरूद्वारा में सिख श्रद्धालुओं को मंजूरी देने के पाक के इच्छुक होने का दावा कर सिद्धू ने भारत की गरिमा को कम किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रतिक्रिया देने की मांग की.
उन्होंने दावा किया कि सिद्धू गांधी की इजाजत से बोल रहे हैं क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में उनके आचरण को लेकर पहले ही उनकी आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू धोखे से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले क्योंकि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एस गिल को मिलने का समय दिया था और सिद्धू उनके साथ चले गए थे. यह भी पढ़े: करतारपुर कॉरिडोर मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवजोत सिंह सिद्धू को लगाई फटकार
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि स्वराज ने सिद्धू को पाकिस्तान में उनके आचरण को लेकर सोमवार को आड़े हाथ लिया. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने का देश में सैनिको पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब के मंत्री इससे ‘‘बच सकते थे. यह भी पढ़े: पाक जानें का विवाद अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि सिद्धू का फिर बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी PAK गये तो पठानकोट हमला हुआ, मैं गया तो…
सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में बाजवा से गले मिलकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया था। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने यह इसलिए किया क्योंकि बाजवा ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान सरकार भारतीय पंजाब से सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा खोलने के बारे में विचार कर रही है.