मुंबई का पानी सबसे शुद्ध, जबकि दिल्ली का पीने लायक तक नहीं- जानें अपने शहर का हाल
भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) द्वारा देश के 20 राज्यों के पेयजल नमूने की रिपोर्ट शनिवार को जारी कर दी गई है. नल के पानी की गुणवत्ता में मुंबई की रैंकिंग सबसे ऊपर है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पानी पिटे के लायक तक नहीं है.
नई दिल्ली: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा देश के 20 राज्यों के पेयजल नमूने की रिपोर्ट शनिवार को जारी कर दी गई है. नल के पानी की गुणवत्ता में मुंबई (Mumbai) की रैंकिंग सबसे ऊपर है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का पानी पिटे के लायक तक नहीं है. बीआईएस (BIS) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से लिए गया पानी सभी 11 नमूने के 19 मापदंडों पर फेल हुआ है.
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने आज दोपहर 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि देश में सबसे अच्छे पेयजल की सुविधा मुंबई में है. जबकि दिल्ली का स्थान लिस्ट में सबसे नीचे है. दिल्ली में 12 जनपथ और कृषि भवन समेत 11 स्थानों से नमूने एकत्रित किए गए थे. पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले महीने पीने के पानी के नमूने बीएसआई की आरंभिक जांच में विफल पाए जाने के बाद पासवान ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक देश में हर घर में नल लगाने और स्वच्छ व शुद्ध पानी मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है. इसी के मद्देजनर देश के सभी राज्यों की राजधानी समेत 100 स्मार्ट सिटी की योजना के अंतर्गत आने वाले शहरों में पीने के पानी की शुद्धता की जांच की जा रही है. दिल्ली की हवा के साथ पानी भी हुआ जहरीला, यमुना के केमिकल वाले झाग की देखें भयावह तस्वीरें
दिल्ली में 11 जगहों से लिए गए पानी के नमूने की जांच बीएसआई के लैब में किए जाने पर आरंभिक जांच में कुछ जगहों का पानी 42 मानकों में से 12, 13 व 14 मानकों पर विफल पाए गए थे. फिलहाल बीएसआई ने पीने के पानी के नमूने की ताजा अंतिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी है.