Bird Flu Update: कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू से दहशत, इन राज्यों में अलर्ट

अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इन छह राज्यों को कार्य योजना के अनुसार इस बीमारी पर काबू पाने का निर्देश दिया है.

बर्ड फ्लू | प्रतीकात्मक (Photo Credits: PTI)

कोरोना महामारी (COVID-19) के बीच देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत के छह राज्यों में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इन छह राज्यों को कार्य योजना के अनुसार इस बीमारी पर काबू पाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कई अन्य राज्य भी अलर्ट पर हैं. राजधानी दिल्ली पर भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने कहा, 'हमें द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है.' सिंह ने कहा, 'लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें बर्ड फ्लू संक्रमण से हुई हैं.'

एक बयान में कहा गया, "उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में त्वरित प्रतिक्रिया टीम को भेजा गया." इस बीच दिल्ली में पोल्ट्री मांस बेच रहे दुकानदारों ने दावा किया है कि बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पिछले कुछ सप्ताह में बिक्री में खासी गिरावट आई है. Bird Flu Scare: इंसानों के लिए कितना खतरनाक है बर्ड फ्लू? यहां जानें एवियन इन्फ्लूएंजा से जुड़े हर सवाल का जवाब.

दिल्ली: बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली में चिकन के दाम गिर गए हैं. दिल्ली मांस व्यापारी संघ के महासचिव इरशाद कुरैशी ने कहा, "बर्ड फ्लू फैलने संबंधी खबरें आने के बाद, मुर्गे की बिक्री कम से कम 20 प्रतिशत कम हो गई है." कुरैशी ने कहा कि मुर्गे का मांस '200 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.

पंजाब: राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से पॉल्ट्री उत्पादों के आयात पर शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया. राज्य पशुपालन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "पंजाब सरकार राज्य में किसी भी उद्देश्य के लिए पॉल्ट्री और गैर-प्रसंस्करण पॉल्ट्री मांस सहित जीवित पक्षियों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाती है."

मध्य प्रदेश: इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम यादव ने शुक्रवार को बताया, "हमने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मांस की कई दुकानें बंद करा दी हैं. इसके साथ ही, करीब 450 मुर्गे-मुर्गियों को तय प्रोटोकॉल के तहत मारकर मिट्टी में दबा दिया गया है."

राजस्थान: राज्य के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है राज्य में बर्ड फ्लू के कारण मारे गए पक्षियों कुल संख्या बढ़कर 2,166 हो गई है. राजधानी जयपुर सहित 11 जिलों में पक्षियों में ऐवियन इंफ्लूऐंजा एन5एन8 वारयस संक्रमण का पता चला है.

गुजरात: जूनागढ़ जिले में दो मृत पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सावधानियां बरती हैं.

हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है और पोग बांध के आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है जहां अब तक 3,400 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. मृत पक्षियों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ दफनाया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर संक्रमण का खतरा न हो.

केरल: गुरुवार को दो जिलों में बर्ड फ्लू की स्थिति का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम पहुंची. यहां अब तक हजारों मुर्गियों और बत्तखों को मारा गया है.

कर्नाटक: केरल से सटे कर्णाटक में छह कौवे मृत मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने गुरुवार को बताया कि पक्षियों की मौत का कारण जानने के लिए उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. केरल की सीमा से सटे सभी जिलों में आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र: कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद, सरकार ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है. हालांकि, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य के सामने कोई आसन्न खतरा नहीं है.

Share Now

\