Bird Flu in Rajasthan: राजस्थान में बर्ड फ्लू के कारण 424 मोर, 613 कबूतर समेत 1092 पक्षियों की हुई मौत

राजस्थान में बृहस्पतिवार को 94 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में बीते लगभग एक महीने में कुल 7,031 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं.

बर्ड फ्लू (Photo Credits: Wikimedia Commons)

जयपुर, 28 जनवरी राजस्थान में बृहस्पतिवार को 94 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में बीते लगभग एक महीने में कुल 7,031 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं.

पशुपालन विभाग के अनुसार, 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 49 कौवे, 11 मोर, 20 कबूतर व 14 अन्य पक्षियों की मौत हो गई. यह भी पढ़े: Bird Flu in Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड में बर्ड फ्लू के कारण तीन मोर और 2 मोरनी समेत 6 पक्षियों की हुई मौत

बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 7,031 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें 4902 कौवे, 424 मोर, 613 कबूतर तथा 1092 अन्य पक्षी शामिल हैं.

Share Now

\