Bihar: आतंकवाद को जो जड़ से समाप्त करेगा हम उसके साथ हैं; तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में रविवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेगा, हम उनके साथ हैं. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जरूरत है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए.
पटना, 27 अप्रैल : बिहार विधानसभा में रविवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेगा, हम उनके साथ हैं. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जरूरत है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के 'मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा' बयान पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम ही लोगों की पार्टी में लालू यादव ने इनको (सम्राट चौधरी) पहली बार मंत्री बनाया था और विधायक बनाया था.
उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरी बार जब ये चुनाव लड़े तो राजद से जीतकर आए. ये बैक डोर वाले लोग हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां गए हैं वहां तो तेल मालिश करना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव का वे लोग नाम नहीं लेंगे, तो इनकी रोजी-रोटी चलेगी कहां से? यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के धमतरी में माओवादियों के छिपाकर रखे गए नौ आईईडी जब्त
उन्होंने दावा किया कि हम लोग सपनों को हकीकत में बदलने जा रहे हैं. उनका इशारा था कि अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. दरअसल, तेजस्वी यादव रविवार को ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी कहा था कि हम लोगों की सबसे पहली चिंता है कि देश सुरक्षित रहे, देश के लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए जो एक्शन लेना है, भारत सरकार ले. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि आपको (सरकार) जो कदम उठाना है, उठाएं, हम आपके साथ हैं. अब भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम लोग सरकार के साथ होंगे. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट है और एक साथ आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधी हो या आतंकवादी, उनकी न कोई जाति होती है और न धर्म होता है. अपराध, 'अपराध' होता है.