बिहार: फर्जी दरोगा पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर लोगो से करता था ठगी, गिरफ्तार

राजकीय रेल पुलिस ने बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर से एक फर्जी दरोगा को शनिवार को गिरफ्तार किया......

जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जहानाबाद: राजकीय रेल पुलिस ने बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर से एक फर्जी दरोगा को शनिवार को गिरफ्तार किया. जहानाबाद रेलवे स्टेशन (Jehanabad Railway Station) राजकीय रेल पुलिस थाना प्रभारी प्रभाकर भारती ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी दरोगा का नाम सुनील कुमार (Sunil Kumar) है जो कि जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत सैदाबाद गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि सुनील बगैर नंबर वाला पुलिस स्टीकर लगे हुए एक स्कॉर्पियो (Scorpio) खड़ा कर संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर में घूमता हुआ पाया गया था.

प्रभाकर ने बताया कि सुनील से पूछताछ किए जाने पर उसने खुद को 2009 बैच का सहायक अवर निरीक्षक बताते हुए कहा कि वह पड़ोसी जिले पटना के मसौढ़ी थाना में पदस्थापित है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि वह पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था और रवि रंजन (Ravi Ranjan) नामक एक युवक को इसके लिए आज यहां बुलाया है.

यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में फिर से सक्रीय होंगे लालू के बेटे तेजप्रताप, जनता की समस्यों को सुनने के लिए लगाएंगे जनता दरबार

प्रभाकर ने बताया कि सुनील कुमार के बुलावे पर और उसके झांसे में आकर उससे मिलने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे पटना जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी रवि रंजन ने बताया कि सुनील उससे पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रूपये ले चुका है और आज एक लाख रूपये लेकर स्टेशन परिसर में बुलाया था.

Share Now

\