Bihar Shocker: बिहार में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है. स्थिति यह है कि अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. इस बीच अपराधियों ने नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी.

Bihar Shocker: बिहार में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Representational Image | Pixabay

नवादा, 14 जून : बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है. स्थिति यह है कि अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. इस बीच अपराधियों ने नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अब जांच कर रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुबह बुधौली गांव मे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान की तो शव की पहचान मुखिया पप्पू मांझी के रूप में की गयी. मुखिया के सिर में गोली लगी थी. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात किसी से मोबाइल पर बात करते हुए वे घर से बाहर निकले. उसके बाद घर लौटे नहीं. शुक्रवार की सुबह बुधौली के पास उनका शव पाया गया. यह भी पढ़ें : Kuwait Fire Tragedy: कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा एयरफोर्स का विमान, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

करीबरावां के अनुमंडल पुलिस अधिकारी महेश चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मृतक बुधौली पंचायत के मुखिया थे. उनसे पहले उनकी पत्नी इस पंचायत की मुखिया थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Bihar Horror: स्कूल में 5 साल की बच्ची को बेल्ट से पीटा, हाथ-पैर में चुभोई सुई, बेल्ट बांधकर लटकाया

'मेरे पिता ने मुझे प्रेगनेंट कर दिया': बिहार के छपरा में बाप-बेटी का रिश्ता शर्मसार, किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म

Giriraj Singh on Tejashwi Yadav's Wife: 'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल

Bihar Cabinet Decision: महिलाओं को आरक्षण के बाद नीतीश कैबिनेट का एक और बड़ा फैसला, बिहार युवा आयोग का करेगी गठन

\