बिहार: आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का दावा, NDA में जल्द ही पड़ सकती है फूट
जिस गठबंधन के बाद बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी और बीजेपी दोनों पार्टियां 2019 लोकसभा चुनाव साथ मिलाकर लड़ेंगी
पटना: बिहार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले हफ्ते दौरा किया था. जिस दौरे के दौरान उनका कहना था कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन होना तयहै. अमित शाह के इन दावों को लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. उनके मुताबिक एनडीए में शामिल जेडीयू कई विधायक जल्द ही अपना पला बदलने वाले है जिसके बाद एनडीए में सिर्फ बीजेपी रह जाएगी.आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसके पीछे महाराष्ट्र में सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना का हवाला दिया है. उन्होंने कहा है कि शिवसेना बीजेपी के कार्यपद्धति से नाराज चल रही है. उसके नाराजगी को देखत हुए लग रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों का गठबंधन नही होने वाला है.
दूसरा उदहारण उन्होंने आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का दिया है, बीजेपी के काम को देखते हुए आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू अलग हो गए है. ठीक इसी तरह बिहार में बीजेपी की साथ ऐसा ही कुछ होने वाला है. हद से ज्यादा उत्साहित बीजेपी को बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ना पड़ेगा
गौरतलब ही कि 12 जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उनकी सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद संकेत मिले की दोनों पार्टियां साथ मिलकर अगला आम चुनाव लड़ेगी. मगर रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान से सूबे में सियासी हडकंप मच गया है.