बिहार: नींद में भूकंप-भूकंप चिल्लाने लगा छात्र, भगदड़ से 58 लोग घायल
बिहार में रविवार देर रात हुई एक अजीबोगरीब घटना में कम से कम 58 लोग घायल हो गए है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नालंदा के बिहारशरीफ स्टेशन पर एक छात्र ने स्टेशन पर सोते वक्त नींद में भूकंप-भूकंप चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई.
पटना: बिहार में रविवार देर रात हुई एक अजीबोगरीब घटना में कम से कम 58 लोग घायल हो गए है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नालंदा के बिहारशरीफ स्टेशन पर एक छात्र ने स्टेशन पर सोते वक्त नींद में भूकंप-भूकंप चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई.
बिहारशरीफ राजकीय रेल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान के मुताबिक भूकंप की अफवाह फैलाने के कारण यह भगदड़ मची. सभी छात्र नालंदा में आईटीआई की परीक्षा देने आए थे और रात के वक्त सैकड़ों छात्र स्टेशन परिसर में ही सो गए. छात्र पड़ोसी जिले सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा से बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे. घटना के वक्त स्टेशन परिसर में करीब 2000 छात्र मौजूद थे.
रात करीब दो बजे एक छात्र ने भूकंप का सपना देखा और डरकर उसकी नींद खुल. जिसके बाद छात्र भूकंप-भूकंप चिल्लाने लगा. रात में तेज हवा से यात्री शेड का टूटा करकट भी झूल रहा था जिससे शोर सुनकर उठे बाकी छात्रों को भूकंप का भ्रम हो गया और भगदड़ मच गई.
इस दौरान कई लोग रेलवे ट्रैक पर गिर गए तो कई लोग भाग रहे लोगों के बीच दब गए. फिलहाल, कुछ घायलों को छोड़कर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आईटीआई परीक्षा के लिए शहर में 9943 परीक्षार्थियों के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
वहीँ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने भी भूकंप की अफवाह से भगदड़ मचने की पुष्टि की है. बताया जाता है कि बिहारशरीफ स्टेशन काफी संकीर्ण है इसलिए छात्रों को भागने में परेशानी हुई.