बिहार के मुजफ्फरपुर में लगा तेजस्वी यादव के लापता होने का पोस्टर, ढूंढ़ने वाले को मिलेंगे 5100 रुपये का इनाम
तेजस्वी यादव के खिलाफ लगा पोस्टर (Photo Credtis ANI)

पटना: बिहार में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जो बिहार के लिए के चिंता का विषय बना हुआ है. इस बीच जहां सीएम नीतीश कुमार और दूसरे नेता अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस मुसीबत की घड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गायब है. फिलहाल उनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं. उनके लापत होने को लेकर ही बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में उनको ढूंढने को लेकर पोस्टर लगा हुआ है. जिस पोस्टर में लिखा गया है कि तेजस्वी यादव को ढूंढने वाले को 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह पोस्टर बिहार के मुजफ्फरपुर में लगा है. इस पोस्टर को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले तमन्ना हाशमी ( Tamanna Hashmi) ने लगाया है. इस पोस्टर में लिखा गया है, 'नेती प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को ढूंढकर लाने वाले को 5,100 रुपये का नकद इनाम. नोट: 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं.' हालांकि इस पोस्टर में बिहार में मचे चमकी बुखार के प्रकोप के बारे में कुछ नहीं लिखा गया है. यह भी पढ़े: RJD नेता रघुवंश प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- उनके बारे में कुछ पता नहीं, हो सकता है वर्ल्ड कप देखने गए हों!

बता दें कि बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. इसके अलावा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल में रहते तेजस्वी ही पार्टी का सारा काम देख रहे है. उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगने से पहले खुद उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कह चुके हैं कि उन्हें उनके बारे में कुछ नहीं मालूम शायद तेजस्वी यादव वर्ल्ड कप मैच देखने गए होंगे.