Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बजट की तारीफ की, कहा, भारत श्रेष्ठ, समृद्ध होगा
Samrat Chaudhary Photo Credits: ANI

पटना, 1 फरवरी : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे भारत श्रेष्ठ और समृद्ध होगा. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ही देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं. अब तक आयुष्मान योजना से छह करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सदन में पेश अंतरिम बजट में भारत के श्रेष्ठ होने की झलक दिख रही है. देश में सोलर पैनल लगाने का काम किया जाएगा और तीन करोड़ दीदी को लखपति बनाया जाएगा. इस बजट से भारत श्रेष्ठ और समृद्ध होगा. यह भी पढ़ें : Budget 2024: अंतरिम बजट में रक्षा बजट के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये आवंटित

बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस अंतरिम बजट को विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने वाला बजट बताया. सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के पेश अंतरिम बजट में गांव के विकास पर जोर, सोशल जस्टिस सरकार की प्राथमिकता और समावेशी विकास में राज्यों की भागीदारी का समावेश किया है. यह बजट योजनाओं में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार को खत्म करने का सराहनीय क़दम और विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करेगा. उन्होंने इस दूरदर्शी, समावेशी एवं प्रगतिशील बजट के लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार भी जताया है.