बिहार जहरीली शराब कांड: ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब के सेवन से दस लोगों की मौत के बाद मोहम्मदपुर थाने के एसएचओ और एक चौकीदार को अवैध कारोबार पर रोकने में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.
पटना, 5 नवंबर: बिहार (Bihar) के गोपालगंज में जहरीली शराब के सेवन से दस लोगों की मौत के बाद मोहम्मदपुर थाने के एसएचओ और एक चौकीदार को अवैध कारोबार पर रोकने में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा, "हमने मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और एक चौकीदार को उनके लापरवाही भरे रवैये के लिए निलंबित कर दिया है, जिसके कारण उनके अधिकार क्षेत्र के तीन गांवों में बड़ी संख्या में मौतें हुईं. वे क्षेत्र में शराब के व्यापार की जांच करने में विफल रहे हैं." Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीने से 18 की मौत, 4 की आंखों की रोशनी गयी
इससे पहले गुरुवार को गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर, कुशर और तुहरा टोला के दस लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि की. इन तीनों गांवों के स्थानीय लोगों ने मंगलवार शाम को जहरीली शराब पी थी और बीमार पड़ गए थे. पिछले तीन दिनों में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात की हालत नाजुक है. इनमें से चार की आंखों की रोशनी चली गई है.चौधरी ने कहा कि उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज और मोतिहारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मृतकों की पहचान संतोष शाह, छोटेलाल शाह, मुकेश राम, रामबाबू यादव, चुन्नू पांडे, योगेंद्र राम, मेवालाल शाह के रूप में हुई है. तीन अन्य की पहचान होना अभी बाकी है. जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा कर रहा है और लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने शराब का सेवन किया है तो वे आगे आएं क्योंकि समय पर इलाज से उनकी जान बचाई जा सकती है. गोपालगंज के अलावा बेतिया में भी जहरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत की खबर है.