पटना जेल में इस वजह से एक कैदी को परोसा जा रहा है ‘हक्का नूडल्स’
अक्सर जेल में ख़राब खाने की शिकायत के चलते कैदी और जेल प्रशासन में नोकझोक की खबरे आप जरुर सुनते होगे. लेकिन बिहार की पटना जेल में बंद एक कैदी ऐसा भी है जिसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. यह नागरिक चीन का तियानडॉन्ग है.
पटना: अक्सर जेल में ख़राब खाने की शिकायत के चलते कैदी और जेल प्रशासन में नोकझोक की खबरे आप जरुर सुनते होगे. लेकिन बिहार की पटना जेल में बंद एक कैदी ऐसा भी है जिसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. यह नागरिक चीन का तियानडॉन्ग है जिसे पुलिस ने पिछले महीने शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जेल अधिकारियों के मुताबिक तियानडॉन्ग को जेल में हक्का नूडल्स और उबली सब्जियां खाने के लिए दी जाती है. उसे नूडल्स और उबली सब्जियों के अलावा कभी-कभी सादा चावन और ब्रेड भी दिया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि तियानडॉन्ग मसालेदार खाना नहीं खा पाते हैं इसलिए उन्हें ऐसा खाना दिया जा रहा है. बता दें कि शराबबंदी मामले गिरफ्तारी के बाद उसकी जमानत के लिए दायर की गई याचिका को निचली अदालत ने रद्द कर दिया है.
तियानडॉन्ग को 17 जून को पटना के एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने गेस्टहाउस के कमरों से नेपाली शराब और भारत में निर्मित शराब बरामद की थी. विदेश मंत्रालय ने तीयानडोंग का वीजा पिछले साल 22 दिसंबर को जारी किया था लेकिन गिरफ्तारी के चार दिन बाद उसका वीजा एक्सपायर हो गया.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी. इस गेस्ट हाउस में मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो से जुड़े चीन के कई लोग ठहरे थे. गौरतलब है कि पांच अप्रैल, 2016 को बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से अब तक शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के मामले 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.