Shocking: बिहार में होली के दिन रिश्तों का कत्ल, बेटे का भाभी के साथ था अवैध संबंध, विरोध जताने पर कर दी हत्या

बिहार के अररिया से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. अपनी सगी भाभी से अवैध संबंध रखने वाले युवक को जब उसकी मां ने समझाया और इसे गलत बताया तो बेटे ने गुस्से में आकर मां को निर्मम तरीके से हत्या कर दी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार (Bihar) के अररिया से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. अपनी सगी भाभी से अवैध संबंध (illicit Relation) रखने वाले युवक को जब उसकी मां (Mother) ने समझाया और इसे  गलत बताया तो बेटे  ने गुस्से में आकर मां को निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना बौंसी थाना क्षेत्र के (Bounsi Police Station Area) पहुंसरा गांव की है.  युक्वा ने  होली (Holi 2022) के दिन ही इस घटना को अंजाम दिया गया. यह भी पढ़े: UP Shocker: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

कलयुगी बेटे के बारे में बताया जा रहा है कि उसका  अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे और इसी का उसकी मां बराबर विरोध जताती थी. कलयुगी बेटे के साथ मान का होगी के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद  तैश में आकर देर रात  अपनी मां को धारदार हथियार काटकरहत्या कर दिया. घटना के बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वह फरार ना हो जाए उसे पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी.

वारदात के बारे में सूचना मिलने के तुरंत बंद पुलिस घटना स्थल पहुंचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मृतक महिला का नाम बड़की देवी है और आरोपी पुत्र का नाम मंजू हासदा है. आरोपी पुत्र मंजू हासदा ने बताया कि झगड़ा हुआ था इसलिए मां की हत्या कर दी. वहीं इस वारदात के बाद पूरे गांव सनसनी फैली हुई है. वारदात को लेकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि महिला के हत्या के आरोप में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Share Now

\