Bihar: JDU के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ललन सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
इस दौरान कई स्थानों पर अध्यक्ष का अभिनंदन किया जाएगा. उनके स्वागत के लिए पहले से ही पटना को पोस्टर और झंडों से पाट दिया गया है. शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स लगाए गए हैं. इधर, जदयू कार्यालय में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई है.
पटना: जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और मुंगेर (Munger) से सांसद राजीव रंजन सिंह ( Rajiv Ranjan Singh) उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. ललन सिंह के पटना हवाई अड्डा (Patna Airport) पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बिहार: सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल
इसके बाद ललन सिंह एक खुली कार पर सवार हुए और कार्यकर्ताओं और नेताओं का यह काफिला बेली रोड होते हुए जदयू कार्यालय की ओर रवाना हुआ. इसके बाद सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जहां पहली बार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
इस दौरान कई स्थानों पर अध्यक्ष का अभिनंदन किया जाएगा. शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स लगाए गए हैं. इधर, जदयू कार्यालय में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई है.
जदयू के एक नेता ने बताया कि सिंह के पटना पहुंचने के बाद उनके स्वागत की तैयारी उसी दिन से प्रारंभ हो गई थी, जिस दिन दिल्ली की कार्यकारिणी की बैठक में उनको पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.
ललन सिंह के स्वागत के लिए पार्टी के कई नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी. राज्य के अलग-अलग हिस्से से भी नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं. पटना हवाई अड्डे पर ललन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश जदयू की ताकत है.
ललन सिंह को आरसीपी सिंह के बाद जदयू के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. आरसीपी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं.