कन्हैया कुमार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती, कोलकाता में आयोजित वामदलों की रैली में नहीं हो पाएंगे शामिल

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) खराब स्वास्थ्य की वजह से रविवार को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में वाम मोर्चा की होने जा रही रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे

कन्हैया कुमार (photo credit-wikipedia)

पटना: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) खराब स्वास्थ्य की वजह से रविवार को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में वाम मोर्चा की होने जा रही रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे.उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीपीआई के छात्र प्रकोष्ठ के नेता कन्हैया शनिवार दोपहर बाद से अपनी गर्दन में गंभीर अकड़न से पीड़ित हैं. बिहार के उनके गृहनगर बेगुसराय में एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.

फिलहाल फिजियोथेरेपिस्ट की एक टीम उनकी देखभाल कर रहा है. वह अपनी गर्दन को घुमा भी नहीं सकते.चिकित्सकों ने कुमार को आराम करने की सलाह दी है क्योंकि केवल दर्द निवारक गोलियां खाने से उनका दर्द दूर नहीं होगा.’’ यह भी पढ़े: कन्हैया कुमार ने लगाया था JNU में देश विरोधी नारा, दिल्ली पुलिस ने बताई यह वजह

उन्होंने कहा, हालांकि, इसके बावजूद 32 वर्षीय कुमार रैली में भाग लेने के इच्छुक हैं. गौरतलब है कि माकपा के नेतृत्त्व में वाम मोर्चा राज्य से तृणमूल कांग्रेस की सरकार और केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने के लिए पश्चिम बंगाल में यहां एक रैली का आयोजन करने जा रहा है.

Share Now

\