Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 79 गांव प्रभावित- सड़कों पर 4 फीट तक भरा पानी
दरभंगा में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अधिकांश सड़कें पानी में डूब गई हैं. कई स्थानों पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है. कई स्थानों पर पानी तीन से चार फीट ऊपर तक बह रहा है.
पटना: बिहार (Bihar) की नदियों का उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कारण प्रतिदिन राज्य के नए इलाके बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं. बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. बिहार के दरभंगा में बागमती, गेहुमी और कमला नदियां लगभग दो सप्ताह से उफान पर हैं. इससे जिले के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. दरभंगा (Darbhanga) में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अधिकांश सड़कें पानी में डूब गई हैं. कई स्थानों पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है. कई स्थानों पर पानी तीन से चार फीट ऊपर तक बह रहा है. Bihar: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बहनों की मौत.
दरभंगा में बाढ़ के संबंध में तैयारियों पर चर्चा के लिए दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को कार्यपालक अभियंताओं की बैठक बुलाई. उन्होंने सुझाव मांगे और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित आबादी की सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें राहत मुहैया कराई जा सके.
अधिकारियों ने बताया कि जिले के छह ब्लॉक के 79 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 58 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 14 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है, जहां 3,418 लोगों को प्रतिदिन दो बार भोजन कराया जा रहा है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक, लोगों की आवाजाही के लिए 35 निजी और 110 नावों नाव सहित कुल 145 नावों का संचालन किया जा रहा है. अब तक 900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पलायन लगातार बढ़ रहा है.