Bhagalpur Shocker: बिहार के भागलपुर में एक कमरे में पति-पत्नी समेत 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी (Watch Video)

बिहार के भागलपुर के पुलिस लाइन के एक क्वार्टर से मंगलवार को 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किए गए हैं. मृतकों में एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं.

Credit -Pixabay

Bhagalpur Shocker: बिहार के भागलपुर के पुलिस लाइन के एक क्वार्टर से मंगलवार को 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किए गए हैं. मृतकों में एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं. घटना के पीछे की वजह फिलहाल आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी (लाइन) सहित दर्जनों पदाधिकारी पहुंच गए हैं.

बताया जा रहा है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतू के पति पंकज सिंह ने सोमवार की रात अपनी पत्नी नीतू और अपनी मां और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या की. उसके बाद सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली. भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि पंकज और नीतू ने प्रेम विवाह किया था.  पति पंकज को पत्नी नीतू पर अवैध संबंध को लेकर शक था. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: बिहार के बेगूसराय में युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

भागपुर में एक कमरे से 5 शव बरामद:

उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल नीतू बक्सर और उसका पति पंकज आरा का रहने वाला था. मौके से बरामद सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का जिक्र किया है. उसने हत्या की बात को भी स्वीकार किया है.

बताया जाता है कि पहले दोनों एक मॉल में काम करते थे। फिर नीतू ने कुछ साल पहले कांस्टेबल की परीक्षा उत्तीर्ण की और वो पुलिस में भर्ती हो गई. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Share Now

\