Bihar: मुजफ्फरपुर के 70 वर्षीय किसान के अकाउंट में आया 52 करोड़ रुपए, मोदी सरकार से लगाई इस चीज की गुहार

बिहार में एक बार फिर एक व्‍यक्ति के अकाउंट में करोड़ों रुपए आए हैं. जी हां मुजफ्फरपुर के रहने वाले 70 वर्षीय किसान राम बहादुर शाह जब अपना वृद्धा पेंशन राशि निकालने के लिए गए तो वहां उनके अकाउंट में करीब 52 करोड़ से अधिक रुपए दिखाई दिए. किसान के अकाउंट में इतना अमाउंट देखकर सीएसपी संचालक भी दंग रह गया.

रुपया (Photo Credits: PTI)

पटना, 17 सितंबर: बिहार (Bihar) में एक बार फिर एक व्‍यक्ति के अकाउंट में करोड़ों रुपए आए हैं. जी हां मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के रहने वाले 70 वर्षीय किसान राम बहादुर शाह (Ram Bahadur Shah) जब अपना वृद्धा पेंशन राशि निकालने के लिए गए तो वहां उनके अकाउंट में करीब 52 करोड़ से अधिक रुपए दिखाई दिए. किसान के अकाउंट में इतना अमाउंट देखकर सीएसपी संचालक भी दंग रह गया.

किसान के अकाउंट में अचानक आए इतनी धनराशि की खबर पूरे इलाके में आग तरह फैल चुकी है. वहीं इस मामले में जब मीडिया कर्मी राम बहादुर शाह से बातचीत करने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह वृद्धा पेंशन राशि निकालने के लिए सीएसपी संचालक के पास गए थे. संचालक ने उनका बैंक अकाउंट चेक करने के बाद बताया कि उनके खाते में 52 करोड़ से अधिक की धनराशि आई हुई है.

यह भी पढ़ें- बिहार के दो स्कूली छात्र रातों-रात बन गए करोड़पति, एक खाते में आए 900 करोड़ रुपये तो दूसरे के खाते में क्रेडिट हुए 60 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला

किसान का कहना है उन्होंने जब सीएसपी संचालक की यह बात सुनी तो वह हैरान रह गए. किसान का कहना है, 'सीएसपी संचालक की बात सुनकर हम हैरान रह गए कि आखिर इतनी धनराशि आई कहां से, हम खेती किसानी करके जीवन का गुजारा करते हैं.'

इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार से गुहार लगाईं है कि इस धनराशि में से कुछ उन्हें भी मुहैया करा दिया जाए, जिससे उनका बुढ़ापा अच्छे से बीत जाए.

Share Now

\