बिहारः मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर और ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, शहर में मचा हड़कंप

बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं इस हत्या के पीछे राजनीती या पुरानी रंजीश है इस बात का खुलासा होना बाकी है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी ( Photo Credit: ANI )

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार को अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी है. बाइक पर सवार बदमाशों ने पूर्व मेयर समीर कुमार की अत्याधुनिक हथियार एके-47 से भूनकर हत्या कर दी. वहीं इस हमले में गाड़ी के चालक की भी मौत हो गई है. बदमाशों ने शाम करीब 7:30 बजे मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक पर घेरी और कार को ओवर टेक कर गाड़ी पर फायरिंग कर दी.

वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर के हमलावरों की तलाश में जुट गई है. पूर्व मेयर समीर कुमार सार्वजनिक जीवन में काफी नामचीन थे. वहीं इस घटना के बाद पुलिस भी सन्न है और तलाश में जुटी है. इस हत्या में एके-47 का उपयोग से आशंका व्यक्त की गई है कि इसके पीछे किसी सक्रिय गैंग का हाथ हो सकता है.

बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं इस हत्या के पीछे राजनीती या पुरानी रंजीश है इस बात का खुलासा होना बाकी है.

Share Now

\