Bihar: पुरुष व महिला का शव बरामद, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
Murder Representative Image (Photo Credit: Pixabay

पटना, 23 नवंबर : पटना के खीरी मोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक पुरुष और महिला का शव बरामद किया है. दोनो की गोली मारी गई है. मृतकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने अवैध संबंध के कारण दोनों की हत्या की आशंका जताई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने खीरी मोड़ के मदारीपुर गांव के पास से एक पुरुष और महिला का शव बरामद किया है. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतकों की पहचान गौसगंज निवासी राजेंद्र यादव (35 वर्ष) और महिला की पहचान शारदा देवी के रूप में हुई है. दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident: पीएम मोदी ने सीएम धामी से सिलक्यारा में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की ली जानकारी

पालीगंज के पुलिस उपाधीक्षक प्रीतम कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या इस हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक पुरुष की पहले दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों पत्नी की मौत हो गई है. मृतक महिला भी शादीशुदा थी. ये दोनों लंबे समय से अवैध तरीके से साथ रह रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.