बिहार: सीतामढ़ी जेल में क्रिमिनल पिंटू तिवारी ने जन्मदिन पर काटा केक, देखें Video

बिहार के सीतामढ़ी जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पिंटू तिवारी (ब्लैक टी-शर्ट) नाम का एक क्रिमिनल सीतामढ़ी जेल के अंदर अपना जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंटू तिवारी अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काट रहा है और अन्य कैदियों से गिफ्ट ले रहा है. इसके साथ ही जन्मदिन की दावत भी चल रही है.

क्रिमिनल ने जेल में मनाया जन्मदिन (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जेल (Sitamarhi Jail) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पिंटू तिवारी (ब्लैक टी-शर्ट) नाम का एक क्रिमिनल सीतामढ़ी जेल के अंदर अपना जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंटू तिवारी (Pintu Tiwari) अपने जन्मदिन के अवसर पर केक (Cake) काट रहा है और अन्य कैदियों से गिफ्ट ले रहा है. इसके साथ ही जन्मदिन की दावत भी चल रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा और फिर जेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार गार्डों को सस्पेंड कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंटू तिवारी साल 2015 में दरभंगा में दो इंजीनियरों के हत्याकांड में शामिल था और फिलहाल वह सीतामढ़ी जेल में इसी मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. बताया जा रहा है कि पिंटू तिवारी के जन्मदिन का वायरल वीडियो बीते गुरुवार का है. यह भी पढ़ें- बिहार: सुपौल में युवकों को कश्मीर की लड़कियों से शादी करना पड़ा महंगा, दोनों बहनों को भागने के आरोप में हुए गिरफ्तार.

देखें वीडियो- 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीतामढ़ी जेल प्रशासन की किरकिरी हो रही है. इस बीच, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैंने तुरंत आईजी जेल से बात की और उन्होंने एक जांच दल का गठन किया. जांच की जाएगी.

Share Now

\