Bihar: कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत जोड़ो यात्रा के समापन तक बिहार में दिखने लगेगा नया कांग्रेस का स्वरूप
(Photo Credit : ANI/Twitter)

पटना: बिहार (Bihar) में कांग्रेस (Congress) की शुरूआती छह दिनों के 110 किलोमीटर के दो जिलों के प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की सफलता से उत्साहित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने दावा करते हुए कहा कि यात्रा के समापन तक बिहार में कांग्रेस का नया स्वरूप दिखने लगेगा.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा कि प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, जिसका मकसद हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को प्रदेश के गांव-गांव घर-घर तक फैलाने की है. Joshimath Sinking: जोशीमठ में अभी नहीं तोड़े जाएंगे घर…पीड़ित परिवारों को मिलेगा 1.5 लाख रुपये का मुआवजा, धामी सरकार ने पलटा फैसला

बिहार के बांका से शुरू हुए इस यात्रा का प्रथम चरण पूरा होने पर आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा कि यह प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा में किसी राज्य के लिए यह पहला मौका था जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वयं किसी राज्य की यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा से जनता में आशा जगी है कि भाजपा के कुनीति और निरंकुशता के खिलाफ कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है और उनके साथ खड़ी है. उन्होंने दोहराया कि देश आरएसएस के नियमों से नहीं संविधान के अनुसार चलेगा और कांग्रेस सदैव लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी रहेगी.

इस यात्रा को लेकर उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि यात्रा के समापन तक बिहार में नया कांग्रेस का स्वरूप आपको दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि देश में आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में यह यात्रा निर्णायक साबित होगी, क्योंकि राहुल गांधी ने जनता के मध्य विश्वास का संचार इस यात्रा से किया है.

उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के वजह से प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा को 15 जनवरी तक के लिए रोक दिया गया है उसके बाद खगड़िया जिले से यह यात्रा 16 जनवरी को पुन: शुरू होगी. उन्होंने कहा कि फरवरी के शुरूआती सप्ताह में पटना में प्रियंका गांधी तथा गया में यात्रा के समापन में राहुल गांधी के आने की संभावना है.