बिहार के CM नीतीश कुमार दिल्ली के एम्स में भर्ती, बुखार, आंखों और घुटनों की समस्याओं से हैं पीड़ित
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य जांच के लिए मंगलवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए. अस्पताल सूत्र ने यह जानकारी दी मीडिया को दिया है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निजी वार्ड में भर्ती हुए.
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य जांच के लिए मंगलवार को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए. अस्पताल सूत्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश कुमार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निजी वार्ड में भर्ती हुए. हालांकि, उनके रोग की पहचान अभी की जानी बाकी है.
अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से आंख की रोशनी, पैर के घुटने के दर्द दूसरे अन्य बीमारियों को लेकर वे परेशान चल रहे थे. इन्हीं बीमारियों के इलाज के लिए वे एम्स अस्पताल में भर्ती हुए है. यह भी पढ़े: बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच हुआ सीटों का बटवारा, औपचारिक घोषणा जल्द
गौरतलब है कि इस समय नीतीश कुमार की उम्र करीब 67 साल है. पिछले कुछ दिनों से वे इन बीमारियों के चलते परेशान चल रहे थे. यही वजह था कि वे पिछले दिनों कई अपने तय कार्यक्रमों में नहीं जा पाए थे और बाद में उन कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था.