पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनका विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए उनकी कार पर स्याही फेंकी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (Shri Krishna Medical College And Hospital) परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया.
मुख्यमंत्री वाहन से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और स्याही फेंकी, स्याही उनके वाहन पर जा गिरा। इस दौरान वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. जैसे ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी वाहन से उतरे, विरोध करने वाले लोग भाग खड़े हुए. यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ उतरेगी JDU, नीतीश कुमार ने कहा ‘विरोधियों के भाग्य का फैसला जल्द’
जिसके बाद में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. विरोध करने वाले गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.