मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ पर मुजफ्फरनगर कोर्ट में केस दर्ज, यूपी-बिहार के लोगों पर दिया था विवादित बयान

बिहार से खबर है कि उनके इस बयान को लेकर बिहार में काफी विरोध हो रहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया है.

कमलनाथ के आवास के बाहर प्रदर्शन (Photo Credits: ANI)

पटना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालते ही कमलनाथ (Kamal Nath) विवादों में घिर गए हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ नौकरी को लेकर दिए गए विवादित बयान का जहां चारों तरह निंदा हो रही है. वहीं बिहार से खबर है कि उनके इस बयान को लेकर बिहार में काफी विरोध हो रहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर मुजफ्फरनगर कोर्ट (Muzaffarpur Court) में केस दर्ज करवाया गया है.

यह केस बिहार के रहने वाले तमन्ना हाश्मी ने दर्ज करवाया है. उन्होंने कोर्ट में यह कहते हुए मामला दर्ज करवाया है कि मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ नौकरी को लेकर लोगों के खिलाफ इस तरह से बयान देकर लोगों को अपमानित करने का काम किया है. इसलिए कोर्ट की तरह से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. यह भी पढ़े:MP के CM कमलनाथ के बयान की हो रही है चौतरफा निंदा, BJP के पूर्वांचल मोर्चा ने किया उनके आवास का घेराव

बता दें कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि कि मध्य प्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जाएगी, जिनमें 70 प्रतिशत नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जाएगी. वहीं अपने आगे बयान में उन्होंने कहा था कि 'बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है.’

Share Now

\